( मुकेश)
लाडपुरा।स्मार्ट हलचल/तहसीलदार राहुल धाकड़ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाडपुरा का निरीक्षण किया। तहसीलदार ने निःशुल्क दवा व जांच योजना की जानकारी ली तथा डिलवरी रुम, भर्ती वार्ड, परिसर में साफ सफाई देखी । सभी कर्मियों को ड्रेस कोड की पालना करने के निर्देश दिए ।साथ ही केंद्र पर बॉक्स लगाने का सुझाव दिया जिसमें मरीजो को दी गई उपयोग के बाद बची निशुल्क दवा का दुबारा उपयोग हो सके। प्रभारी डॉ राहुल चौधरी ने बताया कि केंद्र पर 440 प्रकार की दवा व 15 जांच निशुल्क की जा रही है।