Temples museum in Ayodhya by Tata Group:यूपी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट बैठक में 44 प्रस्ताव को मंजूरी दी. इस बैठक में कई योजनाओं और यूपी में विकास को लेकर कई प्रस्ताव पास हुए. इतना ही नहीं धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी अयोध्या में मंदिर संग्रहालय को बनाने को लेकर प्रस्ताव पर मोहर लगी. जानकारी के अनुसार इस मंदिर संग्रहालय को टाटा कंपनी बनाएगी.
अयोध्या के सदर तहसील के मांझा जमथरा गांव में 650 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस मंदिर को भारतीय मंदिर संग्रहालय कहा जाएगा। इस स्थल पर बुनियादी ढांचे के विकास पर 100 करोड़ रुपये और खर्च किए जाएंगे।
टाटा संस के प्रस्ताव को यूपी कैबिनेट की मंजूरी का ब्यौरा देते हुए राज्य के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि संग्रहालय के लिए भूमि पर्यटन विभाग द्वारा 90 साल के पट्टे पर एक रुपये प्रति वर्ष की दर से उपलब्ध कराई जाएगी। यूपी सरकार के अनुसार, राज्य कैबिनेट ने मंदिर संग्रहालय के निर्माण और संचालन के लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय, यूपी सरकार और टाटा संस के बीच त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।