चंद्र प्रकाश टेलर
भिनाय । स्मार्ट हलचल| मसूदा विधानसभा क्षेत्र के भिनाय पंचायत समिति क्षेत्र में 18 राजकीय विद्यालयों में 52 नवीन कक्षा कक्षों के निर्माण के लिए 7 करोड़ 76 लाख 88 हजार रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। डिएमएफटी योजना के तहत कक्षा कक्ष स्वीकृत करने के लिए क्षेत्र के भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व मसूदा विधानसभा क्षेत्र विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत का आभार प्रकट किया।
युवा नेता नरेन्द्र सिंह कानावत ने बताया कि भिनाय क्षेत्र के उप्रावि सुरजपुरा ग्राम पंचायत कुम्हारिया में 2 कक्षा कक्ष के लिए 29.88 लाख ,राउमावि रूपपुरा में 3 कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य 44.82 लाख ,राउमावि घणा में 3 कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य 44.82 लाख ,राउमावि खेड़ी में 3 कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य 44.82 लाख राउमावि बान्दनवाडा में 3 कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य के लिए 44.82 लाख राउमावि बड़गांव में 3 कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य के लिए 44.82 लाख,राउमावि बड़ली में 3 कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य के लिए 44.82 लाख ,राउमावि बड़ला में 3 कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य के लिए 44.82 लाख ,राउमावि बगराई में 3 कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य के लिए 44.82 लाख, राउमावि कुरथल में 3 कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य के लिए 44.82 लाख ,राउमावि भिनाय में 3 कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य के लिए 44.82 लाख ,
राउमावि निमेडा में 3 कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य के लिए 44.82 लाख, राउमावि सेदरिया में 3 कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य के लिए 44.82 लाख ,
राउमावि छछून्दरा में 2 कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य के लिए 29.88 लाख ,
राउमावि देवरिया में 3 कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य के लिए 44.82 लाख,
राउमावि जेतपुरा में 3 कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य के लिए 44.82 लाख,
राबाउमावि नान्दसी में 3 कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य के लिए 44.82 लाख, राउमावि नान्दसी में 3 कक्षा कक्षों के निर्माण कार्य के लिए 44.82 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है जिसकी समग्र शिक्षा कार्यालय अजमेर द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति भी जारी कर दी है । शीघ्र ही वित्तीय स्वीकृति के बाद टेंडर लगा दिए जाएंगे ।













