जे पी शर्मा
बनेड़ा – भीलवाड़ा जिला मुख्यालय स्थित प्रतापनगर थाना प्रभारी चौधरी का स्वागत किया ।
पुर्व में रायला थाना प्रभारी रह चुके एवं वर्तमान में प्रतापनगर थाना प्रभारी सुगनचंद चौधरी का शुक्रवार को पुर्व बेरा सरपंच मोहन लाल गुर्जर ने मेवाड़ी पंरपरा के अनुसार साफा बंधवाकर के एवं मुंह मिठा कराकर के स्वागत किया गया । इस दौरान राम किशन गुर्जर, पन्नालाल सहित अन्य मौजूद थे ।