थांवला। लुकमान शाह
स्मार्ट हलचल/कस्बे के ग्राम किला मे वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए अवैध रास्ते को जेसीबी की सहायता से बन्द करवाया लोगो ने खेतो मे जाने के लिए वन भूमि से अवैध रास्ता निकाला था। थांवला थाने इलाके के ग्राम किला से देवगढ पास ग्रामीणों के अवैध रास्ते की शिकायत पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध रास्ते को जेसीबी की मदद से बंद करवाया. जेसीबी से रास्ते के बीचो बीच खाई खोद रास्ता बंद कर दिया. मोके पर जीवना राम वनपाल यशोदा चेना राम खोजा क्षेत्र वन अधिकारी प्रथम ने बताया कि यह रास्ता वन भूमि से निकल रखा है. मौके पर पटवारी और जीपीएस ने सीमा ज्ञान किया है. जिसमें यह पाया है कि यह रास्ता वन भूमि से गुजर रहा है जो ग्रामीणों अवैध तरीके से निकाला था. इस पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने जेसीबी की मदद से खाई खुदवा कर बंद कर करवा दिया.