बिजोलिया ( विजयवर्गीय ) : तहसील क्षेत्र के छोटा थडोदा ग्राम में बुधवार को प्रशासन द्वारा बिलानाम भूमि पर अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। इस दौरान प्रशासन ने 150 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया है । नायब तहसीलदार रेखराज स्वामी ने बताया कि छोटा थडोदा ग्राम में अतिक्रमियो ने सरकारी भूमि पर पत्थरों की कोट बना कर क़ब्ज़े कर रखे थे। जिसकी ग्रामवासीयो द्वारा शिकायत की गई थी । जहां जेसीबी की मदद से 150 बीघा भूमि पर अतिक्रमण ध्वस्त किया गया । अतिक्रमण की कार्यवाही सुबह से लेकर शाम तक चली । कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार रेखराज स्वामी , भूनिरीक्षक मदनलाल धाकड़ , चैन सिंह , पटवारी करुणा सिद्ध , महेश चौधरी तथा पुलिस ज़ाब्ता मोके पर मोजूद रहे ।