Homeराजस्थानकोटा-बूंदीदेश का पहला आदिवासी मीणा समाज का एयरकंडीशनर गेस्ट हाउस बना समाज...

देश का पहला आदिवासी मीणा समाज का एयरकंडीशनर गेस्ट हाउस बना समाज की पहचान

राकेश मीणा

कोटा |स्मार्ट हलचल| आदिवासी मीणा समाज ने देश स्तर पर एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। कोटा के श्री नाथ पुरम क्षेत्र में देश का पहला एयरकंडीशनर आदिवासी मीणा समाज गेस्ट हाउस तैयार होकर समाज की एकजुटता, दूरदर्शिता और संगठनात्मक क्षमता का उदाहरण बन गया है।इस अत्याधुनिक गेस्ट हाउस में वीआईपी श्रेणी के कमरे सहित कुल लगभग 27 सुसज्जित कमरे उपलब्ध हैं। इसके साथ ही हरे-भरे गार्डन, मीटिंग एवं कॉन्फ्रेंस हॉल, लिफ्ट सुविधा तथा एक साथ 300 लोगों के बैठने की क्षमता वाला पूर्णतः एयरकंडीशनर हॉल भी निर्मित किया गया है।

यह विशाल एसी हॉल जन्मदिन समारोह, विवाह, शादी की सालगिरह, सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह, सामाजिक बैठकें और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन के लिए पूरी तरह उपयुक्त है।

समाज के लोगों को 50 प्रतिशत विशेष छूट

इस गेस्ट हाउस की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आदिवासी मीणा समाज के लोगों को कमरों की बुकिंग में 50 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है, जिससे समाज के जरूरतमंद परिवारों को सीधा लाभ मिल सके।

नेतृत्व और टीमवर्क की मिसाल

इस महत्वाकांक्षी परियोजना को साकार करने का श्रेय पूर्व RAS अधिकारी श्री आर. डी. मीणा को जाता है, जिनके नेतृत्व में समिति की टीम ने अनुशासित योजना, पारदर्शी फंड प्रबंधन और निरंतर मेहनत से इसे वास्तविकता में बदला।

समाज के प्रबुद्धजनों का मानना है कि यह गेस्ट हाउस केवल एक भवन नहीं, बल्कि आदिवासी मीणा समाज की प्रगति, स्वाभिमान और आत्मनिर्भरता का प्रतीक है, जो आने वाली पीढ़ियों को संगठित होकर आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES