Homeराजस्थानअलवरविभाग की लापरवाही जनता पर भारी, जलभराव से मुख्य मार्ग पर दो...

विभाग की लापरवाही जनता पर भारी, जलभराव से मुख्य मार्ग पर दो से तीन फिट भरता है पानी

बानसूर।स्मार्ट हलचल|निकटवर्ती ग्राम पंचायत हरसौरा में स्टेट हाइवे-52 पर जलभराव के कारण स्थानीय लोगों व राहगीरों कों काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं। कस्बें के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने नाला नहीं होने से सड़क पर दो से तीन फीट तक पानी भर जाता हैं। सोमवार को हुई बारिश के बाद सड़क पर करीब दो फीट पानी जमा हो गया, जिससे स्कूली बच्चों, वाहन चालकों और राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या कई वर्षों से बनी हुई है। हर बरसात के मौसम में बस स्टैंड से स्कूल तक का मार्ग तालाब जैसा बन जाता है। विभाग और प्रशासन को कई बार लिखित और मौखिक शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उचित जल निकासी के अभाव में बारिश का पानी सड़क पर जमा हो जाता है, जिससे कीचड़ और गड्ढे बन जाते हैं, और दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है।स्थानीय निवासियों का कहना है कि मुख्य बस स्टैंड क्षेत्र व्यापारिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, जहां दिनभर वाहनों की आवाजाही रहती है। जलभराव के कारण न केवल आम जनता को असुविधा होती है, बल्कि दुकानदारों को भी नुकसान उठाना पड़ता है। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द नाला निर्माण करवाकर समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है। इधर पीडब्ल्यूडी विभाग के एईएन शेर सिंह मीणा ने बताया कि सड़क किनारे कुछ ग्रामीणों द्वारा दीवार लगाकर अतिक्रमण किया गया है, जिससे जल निकासी में बाधा आ रही है। नाला निर्माण के लिए स्वीकृति जारी हो चुकी है और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्य शुरू किया जाएगा।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
logo
RELATED ARTICLES