Homeराजस्थानकोटा-बूंदीदीक्षांत समारोह की तैयारियों का कुलगुरु ने लिया जायजा, समितियों को दिए...

दीक्षांत समारोह की तैयारियों का कुलगुरु ने लिया जायजा, समितियों को दिए निर्देश

दीक्षांत समारोह को लेकर कोटा विश्वविद्यालय में प्रशासन सक्रिय, निरीक्षण सम्पन्न
23 जनवरी को कोटा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, तैयारियों की समीक्षा तेज

कोटा।स्मार्ट हलचल|कोटा विश्वविद्यालय में आगामी 23 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। व्यवस्थाओं की समीक्षा एवं अंतिम तैयारियों का जायजा लेने के लिए कुलगुरु प्रो. बी.पी. सारस्वत ने कृषि प्रबंध संस्थान स्थित ऑडिटोरियम, नयापुरा में निरीक्षण किया और संबंधित समितियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर रजिस्ट्रार राजपाल सिंह, डा. प्रो. अनुकृति शर्मा,प्रो.ओ. पी. ऋषि,प्रो. घनश्याम शर्मा,प्रो.भवानी सिंह,प्रो.पी. सी. गुप्ता, एन. एल. हाड़ा भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान राज्यपाल के आगमन, शोभायात्रा मार्ग, मंच व्यवस्था, सुरक्षा, प्रोटोकॉल, अतिथियों के स्वागत तथा विद्यार्थियों को पदक एवं उपाधि वितरण की व्यवस्थाओं का जमीनी स्तर पर अवलोकन किया गया।
कुलगुरु प्रो. सारस्वत ने बताया कि राजस्थान के माननीय राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति हरिभाऊ किसनराव बागड़े 22 जनवरी को कोटा आगमन करेंगे तथा 23 जनवरी को दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के लगभग 60 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक तथा करीब 81 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि प्रदान की जाएगी।
उन्होंने बताया कि दीक्षांत भाषण के लिए प्रख्यात शिक्षाविद एवं चिंतक प्रोफेसर भगवती प्रकाश शर्मा (उदयपुर) को आमंत्रित किया गया है, जो पूर्व में नोएडा स्थित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं।
दीक्षांत समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओमबिरला, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं उच्च शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को आमंत्रण पत्र प्रेषित किए गए हैं। आयोजन की सुचारू व्यवस्था के लिए सभी समितियों का गठन कर दिया गया है तथा ऑडिटोरियम में बैठने, मंच, ध्वनि, प्रकाश, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जा रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES