बानसूर। स्मार्ट हलचल/कस्बे के निकटवर्ती ग्राम रामपुर में मंगलवार को पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट होने का मामला सामने आया है। मारपीट में एक पक्ष के करीब 4 लोग घायल हो गए। जिनको रामपुर सीएचसी में भर्ती करवाया गया जहां से उन्हें बानसूर उप जिला अस्पताल रैफर किया गया। जहां दो युवकों की हालात गंभीर होने पर कोटपुतली जिला अस्पताल रैफर कर दिया। मामला मंगलवार को करीब दोपहर 12 बजे रामपुर में बस स्टैंड के पास का है। एएसआई रामबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि रामपुर में दो पक्षों में मारपीट हो गई। सूचना पर पुलिस उप जिला अस्पताल पहुंची ,जहां एक पक्ष के करीब 4 लोग घायल हुए है। जिसमें से दो को कोटपुतली रैफर किया गया है। घायलों में श्याम लाल मीणा पुत्र बाबूलाल मीणा, अनिल मीणा पुत्र रमेश मीणा, हंसराज मीणा पुत्र बाबूलाल मीणा, दिनेश पुत्र रोशन लाल मीणा है जिनमें से श्याम लाल मीणा और अनिल मीणा की हालात गंभीर होने पर डॉक्टरों ने कोटपुतली रैफर कर दिया। इस दौरान दिनेश मीणा ने बताया कि हमारे परिवार में एक महिला की मौत हो गई थी जिसमें मेरे चाचा और ताऊ के लड़के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान बस स्टैंड पर कुछ लोग लाठी डंडों से लैस होकर आए और पीछे से लाठी डंडों से मारपीट कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों से घटना की जानकारी लेकर जांच में जुटी है।