राजेन्द्र बबलू पोखरना
कोटड़ी।
स्मार्ट हलचल।उपखंड क्षेत्र के लखमनणियास गांव में देर रात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए घर में रखे आभूषण चुरा कर ले गए । जानकारी के अनुसार लखमनियास गांव में देर रात कस्बा निवासी शंकर लाल जाट पिता धन्ना जाट के मकान के जंगले की जाली को तोड़कर चोर कमरे में प्रवेश किया। कमरे में रखी अलमारी को तोड़कर, अलमारी में रखें रामनामी, मान्दली चुराकर ले गए। शंकर लाल जाट ने बताया कि वह कमरे के बाहर बने बरामदे में सो रहा था ।जब सुबह उठा तो देखा जंगले की जाली टूटी हुई मिली। कमरे में अलमारी टूटी हुई थी तथा अलमारी में रखे सोने के रामनामी, मान्दलीया कों अज्ञात चोर चुरा कर ले गए। गौरतलब है कि इन दिनों कोटडी थाना क्षेत्र में चोर व बदमाशों की धमाल चौकड़ी करते हुए नजर आ रहे हैं । कोटडी क्षेत्र में कई गांव में चोरियां होने के बावजूद भी एक भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ है। साथ ही कोटडी कस्बे सहित कई गांवों में मोटरसाइकिल चोर गिरोह सक्रिय है। गत दिनों में कोटडी कस्बे में नवग्रह शनि मंदिर में लगी मूर्तियों को तोड़कर मंदिर के नीचे फेंक दिया। जिसके अभी तक भी खुलाशा नहI होने के चलते ग्रामीण में भारी आक्रोश बना हुआ है।