Homeभीलवाड़ामकर संक्रांति पर तहनाल श्री शिवशक्ति गौशाला में गायों को खिलाई 100...

मकर संक्रांति पर तहनाल श्री शिवशक्ति गौशाला में गायों को खिलाई 100 किलो लापसी व हरा चारा

गौशाला व्यवस्था व विस्तार को लेकर बैठक में लिए कही निर्णय।

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र के शाहपुरा रोड तहनाल में स्थित श्री शिवशक्ति गौशाला में श्री श्री 108 मोनानंद महाराज अखाड़ा तहनाल के सानिध्य में गौशाला समिति की बैठक गौशाला परिसर में आयोजित की गई।बैठक से पूर्व मकर संक्रांति पर्व पर श्री शिव शक्ति गौशाला समिति द्वारा गोवंश को 100 किलो लापसी व हरा चारा खिलाया गया तत्पश्चात बैठक में गौशाला में गोवंश के रखरखाव के लिए 100 फिट लंबा व 32 फिट चौड़ाई का टीन शेड लगाने व गौशाला के भूमि सरहद तहनाल बिलानाम आराजी संख्या 3188 में भूमि आवंटित कराने के लिए पूर्व में पत्रवाली जिला कलेक्टर को पेश की गई जो विचाराधीन है जिसको स्वीकृत कराने के लिए विधायक लालाराम बैरवा से बात की गई।गौशाला के नाम का बोर्ड सीमा क्षेत्र में लगवाने,गोवंश के लिए पानी की व्यवस्था के लिए गोलाई आकार में सीमेंट की पौ बनाने सहित रखरखाव व अन्य व्यवस्था पर चर्चा कर सर्व सम्मति से निर्णय लिए गए।कार्यक्रम में तहनाल अखाड़ा के श्री श्री 108 मोनानंद महाराज,भेरू लाल लक्ष्कार निंबाहेड़ा,
नरेंद्र सिंह,गोवर्धन सिंह,भंवर लाल कुमावत,उप सरपंच जीवराज गुर्जर,गणेश लड्डा,किशन कुमावत, ओम बैरवा,गोवर्धन कुमावत,छोटू सिंह,वीरेंद्र सिंह, ओम प्रकाश नाथ,महावीर कुमावत,एडवोकेट अविनाश जीनगर,एडवोकेट शिवराज कुमावत,पूर्व उप प्रधान बजरंग सिंह राणावत,पंकज सुगंधी,महावीर प्रसाद सैनी,भगवान सिंह सहित ग्रामीण व समाजसेवी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES