जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने आरोपी को पुलिस ने मुम्बई से पकड़ा
(हरिप्रसाद शर्मा)
जयपुर/स्मार्ट हलचल/जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने आरोपी को पुलिस ने मुम्बई से पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी एण्डे गनाना सेशा साई (19) मंगल सिटी कन्दरूवारी गुंटूर आंधप्रदेश का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी कब्जे से मोबाइल जब्त किया है, जिससे उसने बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल भेजा था।
डीसीपी कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि आरोपी ने 26 अप्रैल को एयरपोर्ट की ऑफिशियल ई-मेल आईडी पर बैग में रखा होने की जानकारी देते हुए ई-मेल भेजा था। उक्त प्रकरण के बाद गठित टीम आरोपी की पहचान करके एसएचओ मोती लाल के नेतृत्व में गठित टीम ने मुम्बई से आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी एण्डे गनाना 12वीं तक पढ़ा हुआ है, जो अभी कोई काम नहीं कर रहा था।