लखन झांझोट
लाखेरी-स्मार्ट हलचल/उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पापड़ी में आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरूवार को ग्राम पंचायत पापड़ी भवन में एसडीएम डा. राकेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में जनसुनवाई शिविर सम्पन्न हुआ। जिनमें मीणा ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान जन्म- मृत्यु प्रमाण पत्र के प्राप्त आवेदनों के एसडीएम डा. राकेश कुमार मीणा ने तुरंत प्रमाण पत्र बनवाए।साथ ही गांव में आम रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत पर तुरंत पटवारी को मौका देखकर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए।जनसुनवाई में ग्रामीणों ने पंचायत समिति सदस्य किशन चंद वर्मा के नेतृत्व में एसडीएम डा. राकेश कुमार मीणा को ज्ञापन सौंप कर पापड़ी में रेल्वे के अंडरपास में पानी भर जाने से दो व चार पहिया वाहन चालकों सहित पैदल निकलने वाले ग्रामीणों को होने वाली समस्या से अवगत कराया।जिस पर एसडीएम ने रेलवे के अधिकारियों को समस्या के निस्तारण के लिए निर्देश दिए।इस दौरान तहसीलदार रामराय मीणा सहित अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।