भीलवाड़ा । बदमाशो के हौसले किस कदर बुलंद है इस बात का अंदाजा इस वारदात से लगाया जा सकता है । शहर में रेलवे स्टेशन के निकट उत्सव इंडस्ट्रीज के ऑफिस पर चोरों ने बड़ा हाथ मारा और लाखो रु की नकदी पर हाथ साफ कर दिया । घटना मंगलवार देर रात की है । चोर रेलवे ओवरब्रिज क्रॉस कर आए ओर फिर मौके का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया । चोरी की इस वारदात में तीन चोर सीसीटीवी में कैद हुए है । आपको बता दे त्यौहारी सीजन के कारण व्यापारी गौरव बाहेती बैंक में कैश नही जमा नहीं कर पाए थे । लगभग सप्ताह भर का कैश था जिसे चोर ले उड़े । कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरू की है ।