दिलीप जैन
चौमहला
स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय जांगड़ा पोरवाल समाज के आराध्य देव राजा टोडरमल जी महाराज की जयंती को लेकर पोरवाल समाज की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक समाज अध्यक्ष राधेश्याम मांदलिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमे राजा टोडरमल जी जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाने को लेकर चर्चा हुई।युवा संगठन अध्यक्ष अमित काला ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 18 मार्च 2024 सोमवार को राजा टोडरमल जी महाराज की जयंती के अवसर पर पोरवाल समाज चौमहला द्वारा परम्परागत तरीके से नगर के मुख्य मार्गों से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी साथ ही समाज द्वारा कई धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम किये जाएंगे। बैठक में दिनेश फरक्या, नरेंद्र धनोतिया,दिनेश काला, दिलीप सेठिया, संतोष पोरवाल, बलराम डपकरा, रामचंद्र मांदलिया,पंकज डपकरा,समरथ पोरवाल,अंकित धनोतिया,आयुष धनोतिया,भव्य गुप्ता सहित कई समाजजन मौजूद रहे।