बिजोलिया : थाना पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अवैध हथियार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक युवक को हिरासत में लिया है । पुलिस ने कार्यवाही में आरोपी से एक अवैध बन्दूक टोपीदार ज़ब्त की है । पुलिस ने बताया कि थानाधिकारी लोकपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस को रात्री गश्त के दौरान केशुविलास गाँव मे एक संदिग्ध व्यक्ति माल का खेडा रोड के किनारे पर नजर आया , जिसका पीछा कर रोका गया और तलाशी ली गयी तो उसके पास से बिना लाईसेन्स की एक अवैध नाल टोपीदार बन्दुक मिली । जिसे पुलिस ने जब्त कर गुलजी की खेडी थाना काछोला जिला शाहपुरा निवासी बदरी पुत्र भूरा मीणा उम्र 47 को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट मे प्रकरण दर्ज कर जाँच शुरू की है ।