करेड़ा। राजेश कोठारी
थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार में सवार दो लोगों को टोपीदार बंदूक के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के भैरू खेडा चौराहे पर नाकाबंदी चल रही थी । आने जाने वाले वाहनों को चैकिंग किया जा रहा था। इस दौरान निमबेहडा जाटान की तरफ से एक ब्रेजा कार आ रही थी जिसको रूकवा कर तलाशी लेते हुए पूछताछ की तो चालक ने खुद को गोवर्धनपूरा निवासी पारस मल पिता सुवा लाल गुर्जर व पास की सीट पर बैठे व्यक्ति ने खुद को सुलिया निवासी मनोहर पिता गिरधारी लाल सालवी बताया । वहीं तलाशी के दौरान पिछली सीट पर टोपीदार बंदूक मिली ।जिस पर पूछताछ में बताया कि बंदूक का लाइसेंस नहीं था जिस पर पुलिस ने बंदूक सहित कार को जप्त कर दोनों को गिरफ्तार कर आमर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया