(बिन्टू कुमार)
नारायणपुर|स्मार्ट हलचल/राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के तहत गुरुवार को मास्टरमाइंड इंग्लिश मीडियम स्कूल में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व उप निरीक्षक ओमप्रकाश मीणा ने किया, जिसमें विद्यार्थियों और विद्यालय स्टाफ को यातायात नियमों और साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। इधर बासदयाल थाना क्षेत्र में भी थानाधिकारी प्रदीप सिंह और पुलिसकर्मी अमरसिंह ने गांव रसनाली में तारा माध्यमिक विद्यालय में बच्चों को सड़क पर सुरक्षित रहने के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने हेलमेट और सीट बेल्ट के उपयोग, सड़क संकेतों की पहचान और ड्राइविंग के दौरान सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया। इसके साथ ही, साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों पर चर्चा करते हुए पुलिस अधिकारियों ने ऑनलाइन फ्रॉड से बचने, सोशल मीडिया के सुरक्षित इस्तेमाल और व्यक्तिगत जानकारी की गोपनीयता बनाए रखने के उपाय बताए।