पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । बीगोद थाना क्षेत्र के प्रतापपुरा में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बाइक पर सवार चार जनों को अपनी चपेट में ले लिया।हादसे में बाईक सवार चारों जने गंभीर रूप से घायल हो गए।चारों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया ,जहां से एक की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।वही शेष तीनों घायलों का इलाज जारी है। मिली जानकारी के अनुसार शिवा पिता भागा भोई ,राजू पिता भेरू बारेठ, नारायण पिता बंशी भोई ओर रामलाल पिता बंशी भोई चारों ही बीगोद थाना क्षेत्र के रामपुरिया के निवासी है।आज चारों जने बिगीद बाईक पर किसी कार्य से गए थे।शाम को चारों जने बाईक पर वापस अपने घर जालियां जा रहे थे इसी दौरान रामपुरिया में उनकी बाईक को एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया।हादसे में बाईक सवार चारों जने गंभीर रूप से घायल हो गए।चारों घायलों को इलाज के लिए पहले बीगोद अस्पताल ले जाया गया, जहां पर चारों घायलों की हालत ज्यादा गंभीर होने पर चारों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।जिला अस्पतालe भी घायल शिवा की हालत ज्यादा गंभीर होने पर ट्रॉमा वार्ड में उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।शेष तीनों घायलों का जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में इलाज जारी है।