समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/नवनियुक्त 29 आशा कार्यकर्ताओं के द्वितीय बैच का अभिर्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को समाप्त हुआ|यह प्रशिक्षण कार्यक्रम अलीगंज स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र (एएनएमटीसी) में चल रहा था। कार्यक्रम के अन्तिम दिन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एन.बी.सिंह एएनएमटीसी पहुंचकर नवनियुक्त आशा कार्यकर्ताओं से मिले।
इस मौके पर एन.बी.सिंह ने आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी आपको सौंपी गयी है वह बहुत ही महत्वपूर्ण है। स्वास्थ्य सभी के जीवन का अहम भाग होता है, आपको विभाग की सभी योजनाओं और कार्यक्रमों को समुदाय तक पहुंचाना है। आप समुदाय से ही हैं लोगों के साथ सम्बन्ध मधुर और मित्रवत बनायें। उन्हें योजनाओं से जोड़ें जिससे कि वह इनका लाभ ले सकें। आप समुदाय और स्वास्थ्य विभाग के बीच सेतु हैं, इस सेतु का मजबूत होना बहुत जरूर है। मेहनत और इमानदारी से अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। मुश्किलों से घबराएं नहीं, विभाग आपका सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार है।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आठ दिवसीय था जिसे कुल 29 नयी आशा कार्यकर्ताओं ने सफलतापूर्वक प्राप्त किया। जिनमें काकोरी की एक, मलिहाबाद और मोहनलालगंज की दो-दो, इटौंजा की तीन, चिनहट की पांच और गोसाईगंज क्षेत्र की 16आशा कार्यकर्ताएं हैं। इससे पहले पिछले हफ्ते 29 नवनियुक्त आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है, अब तक कुल 58 नयी आशा कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण लिया है। इन 58 को मिलाकर वर्तमान में जनपद में कुल 2269 आशा कार्यकर्ताएं काम कर रही हैं जिनमें ग्रामीण क्षेत्र में 1518 और शहरी क्षेत्र में 751आशा कार्यकर्ताएं हैं।
कार्यक्रम के अंत में आशा कार्यकर्ताओं को प्रमाण पत्र वितरित किये गए। इस मौके पर जिला समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक विष्णु प्रताप, प्रशिक्षक एवं स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शशि भूषण भारती, हेमा मौर्या, बीसीपीएम मलिहाबाद मिथलेश सिंह तथा 29 आशा कार्यकर्ताएं मौजूद रहीं।