(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
वाराणसी। स्मार्ट हलचल|आध्यात्मिक नगरी काशी में इन दिनों काशी तमिल संगमम 4.0 का रंग पूरे शबाब पर है। तमिलनाडु से आने वाले अतिथियों का उत्साह, काशी की मेजबानी, और संगमम का सांस्कृतिक माहौल—सब मिलकर शहर को उत्सव की अनुभूति करा रहे हैं। इसी कड़ी में रेल प्रशासन द्वारा तमिलनाडु से आने वाले अतिथियों के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।इसी क्रम में 02 दिसम्बर 2025 को विशेष गाड़ी संख्या 06001 कन्याकुमारी–बनारस एक्सप्रेस से 268 तमिल अतिथि बनारस स्टेशन पहुंचे। स्टेशन पर उनका भव्य स्वागत किया गया, जिसमें सदस्य विधान परिषद हंसराज विश्वकर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष, विशिष्टजन, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और वाराणसी मंडल के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। जैसे ही अतिथिगण ट्रेन से उतरे, उनका स्वागत पुष्पहारों, ढोल-नगाड़ों और उत्सवी माहौल के साथ किया गया।
काशी तमिल संगमम 19 दिसम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है और इसका उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। तमिलनाडु से कलाकारों, विद्यार्थियों, साहित्यकारों और विभिन्न सामाजिक–सांस्कृतिक समूहों का आगमन निरंतर जारी है। मंगलवार सुबह 4:45 बजे पहुंचे प्रथम दल की आँखों में काशी के प्रति अपार उत्साह, भक्ति और रोमांच साफ झलक रहा था। अतिथियों ने बताया कि काशी की पवित्रता और स्वागत-सत्कार ने उन्हें भावविभोर कर दिया है।
इसी श्रृंखला में आज 03 दिसम्बर 2025 की रात गाड़ी संख्या 06003 चेन्नई सेंट्रल–बनारस एक्सप्रेस से 216 तमिल यात्रियों का एक और दल काशी पहुंचेगा, जिनका स्वागत जनप्रतिनिधियों एवं रेलवे अधिकारियों द्वारा अत्यंत भव्य और गरिमापूर्ण तरीके से किया जाएगा।
गौरतलब है कि काशी तमिल संगमम की शुरुआत 19 नवंबर 2022 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई थी। तब से लेकर अब तक यह सांस्कृतिक सेतु लगातार मजबूत होता जा रहा है। इस वर्ष संगमम के चौथे संस्करण का आयोजन अभूतपूर्व भव्यता और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के प्रदर्शन के साथ किया जा रहा है।उक्त जानकारी वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार द्वारा मीडिया को उपलब्ध कराई गई।













