treatment of injured birds
पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) मकर संक्रांति के पर्व पर पुष्कर सहित आसपास के गाँवो में होने वाली पतंगबाजी में ड़ोर माँझे से घायल होने वाले कबूतर व अन्य पक्षियों का एनिमल केयर सोसायटी प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी इलाज करेगी। यह जानकारी देते हुए हेमंत रायता ने बताया कि पतंगबाज़ी में पक्षी ज्यादा घायल होते है आमजन को जागरूक किया जा रहा कही भी घायल पक्षी नजर आये तो उसे बावन भैरव मंदिर के पास एनिमल केयर सोसायटी रेस्क्यू सेंटर गौशाला पहुँचाने की अपील की ।यहाँ इलाज सहित घायल पक्षियों को रखने की सम्पूर्ण व्यवस्था की गई ।बस लोगो को यहाँ लाकर छोड़ना होगा।