(मदन मोहन गर्ग)
गंगापुर सिटी।स्मार्ट हलचल/मां इंदरगढ़ बिजासन सेवा समिति के तत्वाधान में रविवार को इंदरगढ़ दरबार जिला बूंदी में गंगापुर सिटी वालों की धर्मशाला पर हरियाला राजस्थान एक पेड़ मां के नाम पौधा रोपण कार्यक्रम समारोह पूर्वक आयोजित किया गया। प्रातः 10:00 बजे लाखेरी उप जिला कलेक्टर कैलाश गुर्जर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर समिति अध्यक्ष देवी चरण गर्ग नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल पूर्व ए डी एम बलदेव सिंह पूर्व चेयरमैन सुरेशचंद्र सिंगल अखिल भारतीय सम्मेलन के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र गर्ग महामंत्री वेद प्रकाश मंगल मदन मोहन गोठरा नरदेव गुप्ता मनीष सिंगला राम अवतार ओम प्रकाश गुर्जर धुजी लाल गुप्ता शिवदयाल जोशी कैलाश चंद सहित समिति के कार्यकर्ताओं एवं भक्तगणों द्वारा धर्मशाला मार्ग में धर्मशाला पर 51 पौधों का रोपण किया। इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि हरियाला राजस्थान की मुहिम में प्रत्येक नागरिक एक पेड़ जरूर लगाए जिससे प्रकृति की रक्षा हो सके और राजस्थान हरा भरा बना रहे।