Homeराजस्थानअलवरजनजाति मीणा विकास समिति के चुनाव हुए संपन्न

जनजाति मीणा विकास समिति के चुनाव हुए संपन्न

जनजाति मीणा विकास समिति के चुनाव हुए संपन्न

अध्यक्ष पद पर डॉ आर पी मीना सहित चार पदो पर निर्विरोध चुने

शेष पदों के चुनाव 8 दिसंबर को होगें

दिनेश लेखी

कठूमर ।स्मार्ट हलचल/जनजाति मीणा विकास समिति खेरली कठूमर की बैठक भनोखर स्थित श्री रामदास बाबा मंदिर प्रांगण में लक्ष्मणराम मीणा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारिणी का चुनाव किया गया।
चुनाव अधिकारी डॉ सुरेश मीणा कुटटीन साबदास व रामनिवास मीणा चैनपुरा ने बताया कि कार्यकारिणी में आर पी मीणा कुटटीन साबदास को अध्यक्ष, गजराज उर्फ पिंकी मीणा को उपाध्यक्ष, धर्म सिंह मीणा खेरली रेल को महामंत्री,और कोषाध्यक्ष पद पर महावीर मीणा कालवाडी को निर्विरोध चुना गया। शेष पदों के चुनाव 8 दिसंबर को आयोजित होने वाली बैठक में किया जाएगा।
इस मौके पर कठूमर नगर पालिका चेयरमैन शेर सिहं मीणा, नंदकिशोर मीणा, हरिकिशन मीणा, कैलाश मीणा, उम्मेदीलाल मीणा, मोहनलाल मास्टर, कमल पटवारी, किशोर मीणा, प्रकाश रामपुरा, रामकिशन चेनपुरा, सतीश कुटटीन, मनीराम मीणा, सुखराम बैनाडा, महावीर मीणा, एम पी मीणा, सुरजन सिंह, रामस्वरूप मीणा नाटोज, कमल लाठकी, गंगाराम रोनीजा, रमेश मकरेटा,अमर सिंह मीणा भनोखर, पीडी मीणा खेड़ली, मानसिंह कटहैडा, रामचरण कटहैडा, यादराम पटवारी कटहैडा, भगत मंगोलाकी, कमल न्याडीवास, प्रकाश न्याडीवास, उमेश कुमार कटहैडा, दुर्जन लाल कटहैडा आदि समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES