अजीज भाटी
रोपा। पारोली थाना क्षेत्र के रोपा से हुई ट्रोली चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार हुए है । पारोली थाना प्रभारी रामगिलाश गुर्जर ने बताया कि रोपा के निकट चमन चौराहे के निकट पड़ी ट्राली को 7 दिसंबर 2023 को रात्रि में ट्रॉली चोरी हो गई थी जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी ने पारोली थाने में दर्ज करवाई थी। जिस पर पारोली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महेंद्र पुत्र घीसु माली उम्र 21 वर्ष, राजू पुत्र ग्यारसा माली 20 वर्ष निवासी छापरेल को पारोली पुलिस ने ट्रॉली चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया वहीं आरोपियों से पुलिस ने रोपा से चोरी हुई ट्राली भी बरामद कर ली है।