Homeअजमेरजयपुर में नशा बेच रहे दो विदेशी गिरफ्तार, 5 लाख रुपए की...

जयपुर में नशा बेच रहे दो विदेशी गिरफ्तार, 5 लाख रुपए की कोकीन-एमडी जब्त!

(हरिप्रसाद शर्मा )


ऑपेरशन क्लीन स्वीप- मिस्र के युवक ने एक कॉलेज में ले रखा है एडमिशन तंजानिया की युवती भी किराए पर रह रही

जयपुर/स्मार्ट हलचल|राजधानी जयपुर में नशे की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपेरशन क्लीन स्वीप’ के तहत पुलिस ने दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 31.06 ग्राम कोकीन और 5.6 ग्राम एमडी बरामद की गई है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत पांच लाख रुपए आंकी गई है. वहीं, आरोपियों के कब्जे से 75 हजार रुपए नकद भी बरामद हुए हैं. कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने प्रताप नगर थाना पुलिस के साथ मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

जगतपुरा में किराए पर रहते दोनों आरोपी

जयपुर कमिश्नरेट के डीसीपी (क्राइम) अभिजीत सिंह ने बताया कि मिस्त्र के काहीरो सिटी निवासी मोहम्मद और तंजानिया के डार इस सलाम निवासी मारग्रेट उर्फ शकीला को गिरफ्तार कर कोकीन और एमडी बरामद की गई है. मोहम्मद फिलहाल जगतपुरा के लाजपत नगर में किराए पर रह रहा है. उसने जयपुर की एक निजी विश्वविद्यालय में फार्मेसी कोर्स में एडमिशन भी ले रखा है. जबकि मारग्रेट भी लाजपत नगर में किराए पर रह रही है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES