बानसूर।स्मार्ट हलचल/स्थानीय थाना पुलिस ने अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अरुण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस की टीम ने नारायणपुर तिराया के पास से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद ज़िले के रहने वाले राहुल शर्मा पुत्र प्रकाश चंद शर्मा व उत्तर प्रदेश के ही बुलंदशहर जिले के रहने वाले प्रशांत कुमार त्यागी पुत्र विपिन कुमार त्यागी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों से दो देसी मेड पिस्तौल, एक देसी कट्टा 315 बोर मय तीन जिंदा कारतूस 7.65 व चार जिंदा कारतूस 315 बोर जब्त की हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी हैं।