बानसूर । स्मार्ट हलचल/पंचायत समिति के वार्ड संख्या 17 के सदस्य पद के लिए हुए उपचुनाव का सोमवार को परिणाम घोषित किया गया। सुबह 9 बजे से पंचायत समिति कार्यालय में 10 राउंड में मतगणना सम्पन्न हुई। कांटे की टक्कर में कांग्रेस प्रत्याशी हरिराम धाकड़ ने 2170 वोट प्राप्त कर अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी रणवीर गुर्जर को 295 वोटों से मात देकर कांग्रेस को विजय दिलाई। भाजपा प्रत्याशी कों यहां 1875 वोट मिले। रिटर्निंग अधिकारी रविकांत सिंह ने विजेता उम्मीदवार हरिराम धाकड़ को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा तों वहीं कांग्रेस प्रत्याशी की जीत पर कार्यकर्ताओ ने जमकर नारेबाजी की ओर गुलाल लगाकर खुशी जाहिर की।पूर्व उधोग मंत्री शकुंतला रावत ने हरीराम धाकड़ को जीत की बधाई दी।