U.P.U.M.S Employees Association
(सुघर सिंह सैफई)
सैफई (इटावा)स्मार्ट हलचल/गरीबों और असहायों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। इंसानियत के नाते हर किसी को समाज के निचले तबके की मदद के लिए तत्पर रहना चाहिए। कड़ाके की सर्दी के मौसम में गरीबों को कंबल एवं कपड़ा मिलने से उन्हें काफी हद तक ठंड की विभीषिका से बचाया जा सकता है।
उक्त विचार उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई के कुलपति प्रोफेसर डॉ प्रभात कुमार सिंह ने अपने 68 वें जन्म दिवस के अवसर पर यू.पी.यू.एम.एस एम्पलॉइज़ एसोसिएशन के द्वारा कंबल वितरित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि रूप में संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नरायण सेवा होती है। गरीबों की सेवा करने से हमेशा व्यक्ति को सफलता के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है। वर्तमान परिवेश में समाज के बड़े लोगों को निर्धनों, असहायों की सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। गरीबों की सेवा करने से व्यक्ति का आत्मिक सुख मिलता है और भविष्य में गरीबों की दुआएं सफलता के द्वार खोलने में काफी अहम होती है।
उन्होंने यू.पी.यू.एम.एस एम्पलॉइज़ एसोसिएशन अध्यक्ष शरद यादव उपाध्यक्ष अमित शुक्ला, महामंत्री राजीव कुमार सहित उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा समय-समय पर गरीबों की मदद के लिए ऐसे आयोजनों का होना अतिआवश्यक है।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के पास झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले करीब एक सैकड़ा से अधिक गरीबों एवं असहायों को कंबल वितरण किया गया।
इस मौके पर जहीरुद्दीन,राजेश यादव,संजय सिन्हा,सुदीप भदौरिया,प्रहलाद शुक्ला,राजेश कुमार,स्वदेश दीक्षित,जंत्री प्रसाद,अमित सिंह,नर्सिंग ओफीसर रेखा यादव,वीना मैसी,उमेश सिसौदिया,नितिन मिश्रा,राघवेन्द्र गिरि,नंदकिशोर,राजेन्द्र कुमार अनुरागी,गौरव श्रीवास्तव,एवं वित्त अधिकारी जगरोपन प्रसाद,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी केबी अग्रवाल,उमा शंकरसिंह आदि मौजूद रहे।