Homeअजमेरआशा कुमारी मीणा मीडिया प्रभारी नियुक्त, उदयपुर में सेवारत होम्योपैथिक चिकित्सक संघ...

आशा कुमारी मीणा मीडिया प्रभारी नियुक्त, उदयपुर में सेवारत होम्योपैथिक चिकित्सक संघ की जिला कार्यकारिणी का गठन

दिलखुश मोटीस

सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल| रविवार को उदयपुर में जिले के सेवारत होम्योपैथिक चिकित्सकों की सर्वसम्मति से “सेवारत होम्योपैथिक चिकित्सक संघ, जिला इकाई उदयपुर” की कार्यकारिणी का गठन किया गया। यह बैठक होटल अमंत्रा कम्फर्ट में आयोजित हुई।
संघ के जिला उदयपुर इकाई के बैनर तले अध्यक्ष पद पर डॉ. प्रदीप गोरख, उपाध्यक्ष पद पर डॉ. वैभव शर्मा, महासचिव पद पर डॉ. नीता पंचाल एवं डॉ. श्वेता मेनारिया, कोषाध्यक्ष पद पर डॉ. राजकुमारी जैन एवं डॉ. उत्तरा वैष्णव, मीडिया प्रभारी पद पर डॉ. गजेंद्र पूरबिया एवं डॉ. आशा कुमारी मीणा, जबकि संरक्षक पद पर डॉ. अस्मा खान को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. दिव्य वर्मा ने संगठन के अध्यक्ष एवं उनकी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए संघ की कार्यशैली और उसकी महत्ता को संक्षेप में समझाया।
संघ की संरक्षक वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. अस्मा खान ने बताया कि संघ का उद्देश्य होम्योपैथिक चिकित्सकों के हितों का संरक्षण करना, आमजन में होम्योपैथी के प्रति जागरूकता बढ़ाना, बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा सम्पूर्ण राज्य में होम्योपैथिक इकाइयों के बीच समन्वय स्थापित करना रहेगा।
नवनियुक्त पदाधिकारियों ने चिकित्सकों की समस्याओं के समाधान के लिए सामूहिक रूप से कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर डॉ. गुंजन भट्ट, डॉ. सबा खान, डॉ. चेतना चौधरी, डॉ. जितेंद्र गरासिया, डॉ. जयेश जैन एवं डॉ. हिमाद्रि द्विवेदी सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES