किशन खटीक
रायपुर 10 फरवरी। कौशल विकास से सशक्त बने तभी करियर मेला लगाना सार्थक होगा । उक्त विचार डॉक्टर प्रभु लाल बडार ने मुख्य वार्ताकार के रूप में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उमेदपुरा में आयोजित करियर मेला अवसर पर उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं के समक्ष व्यक्त किये। डॉक्टर बडार ने कहा कि आने वाला समय कौशल का है अतः हमें अपनी रुचि के अनुसार अपना विषय चुनकर उसमें श्रेष्ठ कुशलता प्राप्त करनी है। डॉक्टर बडार ने उदाहरण के माध्यम से छात्र-छात्राओं को बारीकी से करियर के विषय में विस्तार से जानकारी दी। वरिष्ठ अध्यापक देवीसिंह राजपूत ने परीक्षाओं में तनाव नहीं लेकर तैयारी करने की ओर छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। प्रभारी देवाराम, वरिष्ठ अध्यापिका शीतल मेघवाल ने भी बच्चों को करियर संबंधी जानकारी दी। करियर मेला प्रभारी एवं प्राध्यापक सुरेंद्र कुमार वैष्णव व अध्यापक नरेश कुमावत ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए छात्र छात्रों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने करियर संबंधी चार्ट एवं मॉडल तैयार कर अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं को करियर संबंधी संदेश दिया। करियर मेले में श्रेष्ठ प्रतिभाओं का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। इस अवसर पर आबिद हुसैन शेख, यशवंत व्यास, विष्णु दत्त सांवरिया, अमरदीप मीणा, गोपाल शर्मा, दिनेश खटीक, अनिल शर्मा सहित छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित थे। करियर मेले से पूर्व समस्त छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में उत्साह के साथ भाग लिया।


