उमराह करने के लिए हमीरगढ़ से एक ही परिवार के 10 सदस्य सऊदी अरब रवाना
हमीरगढ़ ( अल्लाउद्दीन मंसूरी)
हमीरगढ़ कस्बे से शनिवार को भीलवाड़ा स्टार ट्यूर एंड ट्रेवल्स असलम रंगरेज़ एवं रिजवान शेख के नेतृत्व में एक ग्रुप उमराह करने के लिए सऊदी अरब रवाना हुआ है! रंगरेज़ ने बताया की शनिवार को हमीरगढ़ से एक ही परिवार के 10 सदस्य मदीना शरीफ के मुकद्दस सफर उमराह पर जायेंगे! जिले से 53 वयस्क एवं 4 बच्चे सऊदी अरब के मक्का और मदीना की जियारत पर रवाना हुए! शनिवार शाम चेतक एक्सप्रेस से दिल्ली पहुंचेंगे ओर रविवार शाम दिल्ली से सऊदी अरब एयरलाइन द्वारा जद्दा के लिए निकलेंगे! 27 दिवसीय यात्रा के दौरान मदीना में नबी के रोजा-ए-मुबारक और खाना -ए -काबा की जियारत के साथ ही सऊदी अरब शहरों में पवित्र स्थानो पर जाएंगे! इससे पहले उनके परिवार और साथियों ने कस्बे में जुलुस निकालकर फूल माला पहनाकर उन्हें बधाई दी और कहा कि वह उनके लिए भी खुदा से दुआ करें, ताकि उन्हें भी मक्का और मदीना का दीदार हो सके! इस यात्रा में कस्बे के सिराजुद्दीन मंसूरी, जेतून बानू, खेरुन बानू, यास्मीन बानू, यासीन मंसूरी, आसिम मंसूरी, मोहम्मद मंसूरी, (गाडरमाला )शमसुद्दीन मंसूरी, हसमत बानू सेवानिवृत अध्यापक वजीर मोहम्मद ने कहा कि वह उमराह पर जाकर देश की तरक्की उन्नति के लिए दुआएं मांगेंगे!साथ ही देश में आपसी भाईचारा बड़े इसके लिए भी विशेष दुआ करेंगे!