– खेत की रखवाली कर हाईवे किनारे केबिन पर अलाव तापते समय किसान के साथ हुआ हादसा,
– अलीगढ़ थाने से महज तीन किमी दूरी पर एनएच 116 पर खेड़ली के समीप हुई घटना
टोंक/अलीगढ़ ।स्मार्ट हलचल/टोंक जिले के उनियारा सर्किल क्षेत्र अन्तर्गत अलीगढ़ थाने से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर टोंक-सवाई माधोपुर हाईवे पर शुक्रवार की अल सुबह समय 3:40 बजे के लगभग खेड़ली से डिंग के बालाजी के बीच सर्विस लेन डिवाइडर के नजदीक अपने खेत की रखवाली कर शौच करने के बाद चाय की केबिन के बाहर बैठे 70 वर्षीय किसान को अज्ञात कार ने टक्कर मारकर मौत की नींद सुला दिया। वहीं कार की टक्कर के बाद तेज आवाज सुनकर पास में ही टपरी के अन्दर बैठा किसान का पुत्र रामअवतार मीणा भागकर बाहर आया तो कार चालक सहित चार युवकों द्वारा उसके साथ भी गाली गलौज करते हुए झपट्टा मारकर धक्का लगाकर घटना स्थल से फरार हो गए। परिजनों द्वारा घटनाक्रम की सूचना मिलते ही करीब 20 मिनट बाद अलीगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जब तक घटना को अंजाम देने वाले कार सवार फरार हो चुके थे। पीड़ित के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार खेड़ली एवं डींग के बालाजी के बीच सर्विस डिवाइडर के पास चाय की केबिन पर बैठे किसान केसरा पुत्र धन्नालाल मीणा निवासी सहादतनगर थाना अलीगढ़ टोंक को पौने चार बजे के लगभग अज्ञात कार सवार ने टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि जिससे 70 वर्षीय किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तथा केबिन के बाहर रखे सामान कुर्सियां आदि भी टूट गई। परिजनों सहित ग्रामीणों का आरोप है कि अलीगढ़ थाना पुलिस घटना की सूचना मिलते ही थोड़ी देर बाद मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते नाकाबंदी नहीं करवाई, जिससे घटना को अंजाम देने वाले आरोपी कार सवार मौके से फरार हो गए। अगर समय रहते अलीगढ़ थाना पुलिस नाकाबंदी करवाती तो आरोपी पकड़े जा सकते थे। जबकि घटना से पूर्व व बाद में भी अलीगढ़ से उनियारा की ओर 40 / 50 अवैध बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर ट्रॉली बेरोकटोक गुजर रहे थे, नाकाबंदी होती तो खुलेआम बजरी वाले नाकाबंदी के डर से इस तरह अपने वाहनों को खुलेआम हाईवे से नहीं दोडाते। पुलिस ने रात्रि में ही किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी अलीगढ़ अस्पताल में रखवाया और सुबह 9 बजे करीब पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। अलीगढ़ थाना पुलिस के उदासीनता पुर्ण रवैये के चलते क्षेत्र में दिनोंदिन अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। घटनाक्रम की जानकारी लेने के लिए मिडिया संवाददाता द्वारा अलीगढ़ थाना प्रभारी हेमराज मीणा को फोन किया तो थाना प्रभारी ने फोन रिसीव करना भी मुनासिब नहीं समझा। उधर घटना के बाद से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।