Homeअजमेरजिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित

ब्यावर, नितिन डांगी ✍️

ब्यावर, स्मार्ट हलचल/जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई, बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, रोकने एवं दुर्घटनाओं से बचाव के लिए परिवहन व पुलिस विभाग बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, रिफ्लेक्टिव टेप, बिना इंडिकेटर व बिना लाइट एवं क्षमता से अधिक यात्री भार के संचालन के विरुद्ध चालान की प्रभावी कार्रवाई करें ।
उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए आवारा पशुओ के गले में रिफ्लेक्टर लगाए, सड़कों के किनारे से अवैध अतिक्रमण को सख्ती से हटाया जाए सर्विस लाइन दुरुस्त रहे ।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर अवैध स्थानो पर पार्किंग को सख्ती से रोकने के साथ ही ओवरलोडिंग वाहनों पर भी कार्रवाई करें । उन्होंने सड़कों पर अवैध कट को बंद करने ब्लैक स्पॉट के चिन्हीकरण करने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

उन्होंने छात्र-छात्राओं के परिवहन को सुरक्षित बनाए रखने के लिए ऐसे बाल वाहिनी जो कि क्षमता से ज्यादा छात्र बैठाये या बिना लाइसेंस के ड्राइवर हो उनके विरुद्ध कार्रवाई करे।
कार्यवाहक एडीएम गौरव बुढ़ानिया ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की पालना करवाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा भी लगातार चालान की कार्रवाई की जाए एवं भविष्य में भी दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अभियान चलाकर यातायात नियमों की पालना करवाये ।

उन्होंने कहा कि आमजन एवं विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए जन जागरूकता अभियान शुरू करें साथ ही जिले के समस्त विद्यालयों, अस्पतालों एवं टोल प्लाजा पर रोड साइन के चार्ट लगाया जाए जिससे कि सड़क सुरक्षा के साइन व नियमों के प्रति जागरूक हो ।

बैठक के सदस्य सचिव पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार तंवर ने सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों के समक्ष बैठक एजेंडा एवं उच्चतम न्यायालय सड़क सुरक्षा समिति भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर सड़क सुरक्षा के क्रम में जारी दिशा निर्देशों की विस्तृत जानकारी रखी ।

बैठक में जिला परिवहन अधिकारी रामकृष्ण चौधरी सहित सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यगण मौजूद रहे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES