Homeराजस्थानकोटा-बूंदीउनियारा थाना पुलिस ने अवैध देशी पिस्टल लेकर घूमते एक युवक को...

उनियारा थाना पुलिस ने अवैध देशी पिस्टल लेकर घूमते एक युवक को किया गिरफ्तार,Uniara illegal country made pistol

उनियारा थाना पुलिस ने अवैध देशी पिस्टल लेकर घूमते एक युवक को किया गिरफ्तार,

– आरोपी के कब्जे से अवैध देशी पिस्टल जप्त-आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज

(शिवराज बारवाल मीना/मुजम्मिल सारण)

टोंक/उनियारा । स्मार्ट हलचल/जिले के उनियारा थाना पुलिस ने शनिवार को अवैध हथियार आर्म्स एक्ट की कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर अवैध देशी पिस्टल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।उनियारा थाना पुलिस के सहायक उप निरीक्षक मोहनलाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर द्वारा शनिवार की दोपहर में सूचना मिली कि एनएच 148डी पर पलाई कस्बा व टोल प्लाजा के बीच एक युवक अवैध हथियार पिस्टल लेकर घूम रहा है, इत्यादि सूचना पर ड्यूटी ऑफिसर मन सहायक उप निरीक्षक मय पुलिस जाप्ता के मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचे, जहां पर एक युवक हाईवे किनारे खड़ा दिखाई दिया, जो पुलिस जाप्ते को देखकर भागने लगा, जिस पर पुलिस ने उक्त युवक को पकड़कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम चेतराम पुत्र राधेश्याम मीणा निवासी बूजों की झोपड़ियां रामपुरिया थाना नगरफोर्ट जिला टोंक का निवासी होना बताया तथा पुलिस जाप्ता द्वारा तलाशी लेने पर उक्त आरोपी के कब्जे से अवैध देशी पिस्टल बरामद की गई। जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था। पुलिस ने वापसी में थाना हाजा पर आरोपी चेतराम मीणा के विरूद्ध अपराध धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच केसरलाल जाट सहायक उप निरीक्षक थाना उनियारा के जिम्मे की गई हैं। वहीं सहायक उप निरीक्षक ने बताया कि उक्त आरोपी ने अवैध देशी पिस्टल को कब और कहां से खरीदा तथा कहां पर ले जा रहा था, इसी को लेकर आरोपी से गहनता के साथ पूछताछ कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES