पूर्वोत्तर रेलवे के अभूतपूर्व कार्यों से संदर्भित!
“परफॉरमेन्स बुलेटिन पत्रिका का डीआरएम ने किया विमोचन
शीतल निर्भीक
वाराणसी।स्मार्ट हलचल/पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मण्डल के यान्त्रिक विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान किये गये अभूतपूर्व कार्यों को प्रदर्शित करने हेतु एक बुकलेट “परफॉरमेन्स बुलेटिन 2023-24” का विमोचन मंडल रेल प्रबंधक वाराणसी विनीत कुमार श्रीवास्तव ने अपने कार्यालय में किया।
इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा रौशन लाल यादव,अपर मंडल रेल प्रबंधक (आप) राजेश कुमार सिंह,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(C&W) अनुभव पाठक,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(ट्रेन सेट) अभिषेक राय, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अपूर्व स्वर्णकार,सहायक मंडल इंजीनियर (कोचिंग) अनुज कुमार मिश्रा एवं सहायक मंडल इंजीनियर(C&W) ओजस श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।
उक्त विमोचित बुकलेट में यान्त्रिक विभाग के विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त अभूतपूर्व उपलब्धियों के साथ-साथ विभिन्न तकनीकी उन्नयन एवं उनकी विशेषताओं की विस्तृत जानकारी दी गयी है। इसके अतिरिक्त यांत्रिक विभाग की तकनीकी उपलब्धियाँ, नई रेलगाड़ियों का उद्घा टन एवं विस्तार, नवाचार एवं अच्छे कार्य, मानक स्थापित करने वाली उपलब्धियाँ, पर्यावरण संरक्षण हेतु अपनाये जाने वाले उपायों तथा स्वच्छता अभियानों में प्रयुक्त होने वाले उन्नत उपकरणों आदि का विस्तृत विवरण दिया गया है । इस बुकलेट के ई-संस्करण को सर्व सुलभ करने के उद्देश्य से एक QR कोड भी जारी किया गया है, जिसे कोई भी कर्मचारी स्कैन कर इस ई-बुकलेट को आसानी से प्राप्त कर सकता है।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने यान्त्रिक विभाग के इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे अन्य विभाग को भी प्रेरणा लेनी चाहिए की वे कर्मचारियों के ज्ञानवर्धन के लिए ऐसी पुस्तिका प्रत्येक तकनीकी विभाग को प्रकाशित करानी चाहिए।इससे विभाग के उपलब्धियाँ प्रकाश में आती है। रेलकर्मियों को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने में सहायता मिलती है। उन्होंने यांत्रिक विभाग को भविष्य में भी ऐसे ही नविन तकनीकी जानकारियों के साथ आगे बढ़ते रहने हेतु अपनी शुभकामनाएं दीं।
अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) रोशन लाल यादव ने यान्त्रिक विभाग की तकनीकि एवं वित्तीय उपलब्धियों की ढेर सारी सराहना करते हुए कहा कि विभिन्न योजनाओं को समय से पूर्ण करके वित्तीय उपलब्धियों को भी हासिल किया है। अपर मंडल रेल प्रबंधक (आप) राजेश कुमार सिंह ने भी योजनाओं को सफलता पूर्वक समय से पूर्ण करने हेतु शुभकामनाएं व्यक्त की। इस आशय की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को दी।