Homeभीलवाड़ाउपखंड अधिकारी चौहान को जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दी

उपखंड अधिकारी चौहान को जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दी

भीलवाड़ा । गुलाबपुरा उपखंड क्षेत्र के उपखंड अधिकारी रोहितसिंह चौहान का भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर भव्य स्वागत कर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी तथा दीर्घायु जीवन की ईश्वर से कामना की पूर्व में गुलाबपुरा उपखंड क्षेत्र से उपखंड अधिकारी रोहित चौहान को भीलवाड़ा जिले के सर्वश्रेष्ठ उपखंड अधिकारी (Best SDM) के रूप में जिला कलेक्टर नमित मेहता ने सम्मानित कर इस अवार्ड से नवाजा था । गुलाबपुरा उपखंड क्षेत्र की जनता कहती है कि एसडीएम रोहितसिंह चौहान इस उपखंड को अब तक के मिले उपखण्ड अधिकारियों में सर्वश्रेष्ठ हैं ये हमेशा जनता के हितों के लिए सदैव तत्पर रहते हैं एवं उनकी समस्या का निराकरण निश्चित समय पर करते हैं ।एसडीएम चौहान नियमित रूप से प्रत्येक गुरुवार जनसुनवाई भी उपखंड कार्यालय परिसर में करते हैं । क्षेत्र के नगर पालिका, तहसील, बिजली विभाग,कृषि विभाग,जलदाय विभाग,पंचायत समिति के अधिकारियों को भी समय-समय पर निर्देशित करते रहते हैं । एसडीएम चौहान प्रतिदिन उपखंड कार्यालय में भी जनता की समस्याओं को सहजता से सुनते हैं उनका समाधान करते रहते हैं एवम इनकी कार्यशैली की कस्बेवासी तारीफ करते है। जन्मदिवस कार्यक्रम के दरम्यान भाजपा हुरड़ा पूर्व मण्डल अध्यक्ष पवन सुखवाल,ओबीसी मोर्चा जिलामंत्री महेंद्रसिंह चुण्डावत, बड़ला पूर्व सरपंच लालचन्द मेवाड़ा,भाजपा सदस्यता अभियान गुलाबपुरा संयोजक अरिहंत जैन,युवा भाजपा नेता विजयसिंह पंवार,तेजेंद्रसिंह खंगारोत सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे । उपखंड अधिकारी चौहान ने जन्मदिवस पर शुभकामनाएं देने के लिए सभी का धन्यवाद कर आभार जताया ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES