जयपुर। स्मार्ट हलचल|शहर में IPL के मैच को लेकर जबरदस्त उत्साह है, लेकिन इसके साथ ही कई तरह की परेशानियाँ भी सामने आ रही हैं। 13 अप्रैल के मैच के लिए मुफ्त पास की डिमांड सबसे ज्यादा देखी जा रही है। आम लोग अपने जान-पहचान और संबंधों का इस्तेमाल कर टिकट हासिल करना चाहते हैं, जिससे कई बार रिश्तों में भी खटास आ रही है।
वहीं दूसरी ओर मैच के आयोजक भी परेशान हैं। सूत्रों के अनुसार, जयपुर में सबसे ज्यादा मुफ्त टिकटें बांटी जाती हैं, जिससे आयोजकों को अपेक्षित लाभ नहीं मिल पाता। बताया जा रहा है कि लगभग 50-60 प्रतिशत टिकट मुफ्त में ही वितरित हो जाते हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने हाल ही में गुवाहाटी में भी मैच आयोजित किया था, जहां फ्री पास की डिमांड कम होने के चलते कंपनी को अच्छा मुनाफा हुआ। इसके मुकाबले जयपुर में मुफ्त पास मांगने वालों की संख्या देश में सबसे ज्यादा बताई जा रही है।
इन सबके बीच, जयपुर में टिकटों की कालाबाजारी भी जोरों पर है। ब्लैक में टिकट बेचने वालों की गतिविधियाँ बढ़ती जा रही हैं, जिससे आम दर्शकों को समय पर टिकट मिल पाना मुश्किल हो रहा है।