HomeHealth & Fitnessबालों पर कंडीशनर करने के लिए करें दूध का इस्तेमाल,Milk Conditioner Hair...

बालों पर कंडीशनर करने के लिए करें दूध का इस्तेमाल,Milk Conditioner Hair Care

खूबसूरत दिखने के लिए बालों का खूबसूरत होना भी काफी जरूरी होता है. हर किसी को सिल्की, सॉफ्ट और शाइनी बाल काफी ज्यादा पसंद होते हैं. बालों को सिल्की और सॉफ्ट बनाने के लिए महिलाएं कंडीशनर का इस्तेमाल करती हैं. मार्केट में कई तरह के कंडीशनर आते हैं लेकिन कई बार मार्केट के इन कंडीशनर से बालों (Hair Care Tips) को काफी नुकसान पहुंचता है. ऐसे में आप बालों पर घर में रहकर ही कंडीशनर कर सकती हैं. इसके लिए आप दूध का इस्तेमाल कर सकती हैं. आइए जानते हैं बालों में कंडीशनिंग के लिए दूध (Milk Conditioner) का इस्तेमाल किस तरह से किया जा सकता है.

दूध-नींबू कंडीशनर
बालों की कंडीशनिंग के लिए दूध और नींबू के रस का कंडीशनर तैयार करें। इसके लिए आधा कप फुल क्रीम कच्चा दूध लें। इसमें एक बड़ा चम्मच नींबू का रस मिला लें और दोनों को अच्छी तरह से आपस में मिक्स कर लें। इस मिश्रण को शैम्पू करने के तुरंत बाद अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर 5 मिनट अपने सिर की मसाज करें और पानी से धो लें।ऐसा करने से बालों में चमक आएगी। साथ ही बाल रेशमी बनेंगे।

दूध-गुलाब जल कंडीशनर
दूध-गुलाब जल कंडीशनर बनाने के लिए आधा कप फुल क्रीम कच्चा दूध लें। इसमें पांच चम्मच गुलाब जल मिला लें। अब दोनों को चम्मच की सहायता से अच्छी तरह से आपस में मिक्स कर लें। अब शैम्पू करने के बाद इस कंडीशनर को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं और 5 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद पंद्रह मिनट तक इसको लगा रहने दें फिर पानी से धो लें। इससे आपके बाल सिल्की और शाइनी तो बनेंगे ही इनका टूटना-झड़ना भी बंद हो जायेगा।

दूध-शहद कंडीशनर
बालों को सिल्की और शाइनी बनाने के साथ इनको टूटने-झड़ने से रोकने के लिए आप दूध और शहद का कंडीशनर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए आधा कप दूध में दो चम्मच शहद डालकर दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब शैम्पू करने के बाद इस मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं। लगाने के बाद 5 मिनट तक सिर का मसाज करें। इसके बाद इसे 20 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें फिर पानी से धो लें। इससे बालों को पोषण भी मिलेगा और बाल मजबूत बनेंगे।

RELATED ARTICLES