बता दें कि हल्द्वानी के थाना बनभूलपुरा क्षेत्र के अंतर्गत मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे और नमाज स्थल को आज गुरुवार (8 फरवरी) को नगर निगम की टीम ने जेसीबी मशीन लगाकर ध्वस्त कर दिया. इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा समेत नगर निगम की बड़ी संख्या में टीम मौजूद रही. जहां पर अवैध मदरसे एवं नमाज स्थल को जेसीबी लगाकर ध्वस्त किया गया. इस कार्रवाई के दौरान मलिक के बगीचे के आसपास के रहने वाले तमाम अराजक तत्वों ने पुलिस प्रशासन और पत्रकारों के ऊपर जमकर पथराव किया. जिसमें कई पुलिसकर्मी और पत्रकार घायल हुए हैं, जिसके बाद पुलिस ने अराजक तत्वों को लेकर बलपूर्वक कार्रवाई की और आंसू गैस भी छोड़ी.
रिपोर्ट बताती है कि चार दिन पहले भी हल्द्वानी नगर निगम ने मदरसे को ‘अतिक्रमण’ से हटाने की कोशिश की थी. लेकिन लोगों के विरोध के बाद फैसला वापस ले लिया गया. दोनों इमारतों को सील कर दिया गया था. नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय की माने तो मदरसा और नमाज वाली जगह पूरी तरह अवैध है. पास की तीन एकड़ जमीन पर नगर निगम ने वापस कब्जा कर लिया था.
घटना के बाद मुख्यमंत्री धामी ने राज्य के मुख्य सचिव, डीजीपी, इंटेलिजेंस के अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. बिगड़े हालात को देखते हुए 9 फरवरी को हल्द्वानी के सभी स्कूल बंद रहेंगे.
कब क्या हुआ
3:00 बजे अतिक्रमण हटाने के लिए बनभूलपुरा थाने के पास टीमें जुटने लगी।
4: 23 बजे टीम पुलिस फोर्स के साथ रवाना हुई।
4: 30 बजे टीम मलिक के बगीचे में पहुंची।
4: 40 बजे लोग अतिक्रमण स्थल पर जुटने लगे।
4: 42 पर लोगों ने विरोध शुरू किया।
4: 44 पर लोगों ने पुलिस द्वारा लगाई बैरिकेटिंग हटाना शुरू कर दिया।
4: 51 पर अराजक तत्त्वों ने जेसीबी रोकी।
4: 55 पर हंगामा शुरू हुआ और पत्थर बाजी हुई।
5: 17 बजे अतिक्रमण तोड़न की कार्रवाई शरू की।
5: 20 पर लोगों ने जेसीबी तोड़ी।
5: 24 पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आसू गैस के गोले दागे।
5: 35 पर उपद्रवियों ने वाहनों में आग लगाई।
5: 54 पर पुलिसकर्मी घायल हुए।
6: 30 बजे उपद्रवियों ने थाना फूंका।
7:00 बजे घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल भेजा।
7:30 पर सीएम ने बैठकर कर उपद्रवियों को गोली मारने के आदेश दिए।
7:48 पर शहर में कर्फ्यू का आदेश जारी हुआ।
7:55 पर उधमसिंह नगर से और फोर्स हल्द्वानी पहुंची।