वैर नगर पालिका का 16 करोड़ 61 लाख 58हजार का बजट पारित हुआ
शशिकांत शर्मा
स्मार्ट हलचल/वैर नगर पालिका की बैठक अध्यक्ष विष्णु महावर की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें अधिशाषी अधिकारी हनुमान शर्मा सहित वार्ड पार्षदों ने भाग लिया। बैठक में वर्ष 2024 – 25 के लिए 16 करोड़ 61 लाख 58 हजार रुपए का बजट सर्व समिति से पारित हुआ । अधिशाषी अधिकारी हनुमान शर्मा ने बताया वित्तीय वर्ष 2024 – 25 में नगर पालिका की 16 करोड़ 61 लाख 58 हजार रूपये की अनुमानित आय है। जबकि खर्च भी आय के बराबर ही संभावित है। इसमें सर्वप्रथम नगर पालिका भवन एवं दो पार्कों को बनवाने के लिए 2. नगर पालिका क्षेत्र में रोशनी व्यवस्था को नए एंगल पोल लगवाने के लिए 3. सफाई व्यवस्था को देखते हुए एवं अन्य विकास कार्यों के लिए 4. आवारा पशुओं की व्यवस्था के लिए प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए इसके अलावा नगर पालिका को डी ग्रेड से सी ग्रेड में करने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से लिया गया। पार्षद मुकेश सैनी, उपाध्यक्ष गिरवर गर्ग,सोहनलाल पहलवान, विकास शर्मा, सुलेमान बन खान, अलीम ठेकेदार, चरण सिंह धाकड़, भीम, नरेंद्र गौर, धीरेंद्र परता, भगवान सिंह सैनी, राजवती, इंदिरा सतीश सैनी, लक्ष्मी, सुरेंद्र धाकड़, ललितेश, पूर्व उपाध्यक्ष पूरन धाकड़. मानसिंह सैनी आदि उपस्थित रहे।