यूपी में वेलेंटाइन डे पर प्रेमी- प्रेमिका ने जहर खाकर मौत को गले लगाया
स्मार्ट हलचल-शीतल निर्भीक
लखनऊ।उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में वैलेंटाइन डे के दिन प्रेमी प्रेमिका ने जहरीला पदार्थ खाकर जीवनलीला समाप्त कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम कराया है। परिजन के अनुसार दोनों आपस में चचेरे भाई-बहन थे। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार यूपी के महोबा जिले की चरखारी थाना क्षेत्र के कनेरा गांव निवासी रामबाबू खंगार की 18 वर्षीय पुत्री सीमा और गांव के ही परिवार के 21 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र दौलत सिंह ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। अचेतवस्था में दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चरखारी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने सुरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। सीमा की हालत नाजुक होने पर उपचार के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया, जहां पहुंचते ही सीमा ने दम तोड़ दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।
इस दौरान गांव के प्रधान जालिम सिंह ने बताया कि दौलत सिंह और रामबाबू एक ही बिरादरी के हैं। मृतक सुरेंद्र और सीमा दोनों रिश्ते में चचेरे भाई-बहन लगते थे। सीमा इंटरमीडिएट की छात्रा थी। वहीं मृतक सुरेंद्र स्नातक का छात्र था। चरखारी कस्बा स्थित एक दुकान में कंप्यूटर ऑपरेटर का काम करता था। घटना से सुरेंद्र की मां जय देवी का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।