रेलमंत्री के घोषणा अनुरूप वंदे भारत एक्सप्रेस का गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर हुई ठहराव !
सांसद-विधायक ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना
स्मार्ट हलचल शीतल निर्भीक
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर यात्रियों की सुविधा हेतु अजमेर-दिल्ली कैंट- अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस (सप्ताह में 6 दिन) रेलसेवा का गांधीनगर जयपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया गया है।आज गुरुवार को गाड़ी संख्या 20977 अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस को सांसद जयपुर रामचरण बोहरा व कालीचरण सराफ, विधायक मालवीय नगर जयपुर नें गांधी नगर जयपुर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन के ठहराव हो जाने से लोगों में हर्ष व्याप्त है।
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने विगत शुक्रवार 12.01.24 को जयपुर दौरे के दौरान अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस के गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर ठहराव की घोषणा की थी जिस पर कार्रवाई करते हुए रेलवे बोर्ड ने उसी दिन इस ट्रेन के गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर ठहराव के आदेश जारी किए।अजमेर-दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस रेलसेवा का प्रायोगिक तौर पर आगामी आदेशों तक गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है।
इस दौरान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्ण कुमार मीना के अनुसार गाडी संख्या 20977, अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस (सप्ताह में 06 दिन) रेलसेवा 18.01.24 से गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर 07.58 बजे आगमन एवं 08.00 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20978,दिल्ली कैंट-अजमेर वंदे भारत एक्सप्रेस (सप्ताह में 06 दिन) रेलसेवा दिनांक 18.01.24 से गांधीनगर जयपुर स्टेशन पर 21.53 बजे आगमन एवं 21.55 बजे प्रस्थान करेगी।इस अवसर पर संजीव दीक्षित-अपर मंडल रेल प्रबंधक जयपुर, मीडिया व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस आशय की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी ने मीडिया को दी।