राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूरे, पुलिस परिसर देशभक्ति के नारों से गुंजायमान
दिलखुश मीणा
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को सावर थाना परिसर में ‘वंदे मातरम् एवं स्वदेशी संकल्प समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया। पूरा परिसर देशभक्ति के नारों, तिरंगे की शान और सामूहिक वंदे मातरम् गायन से गुंजायमान हो उठा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सावर थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रगीत केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारतीयों के स्वाभिमान, एकता और देशप्रेम की आत्मा है। उन्होंने पुलिस के मूल उद्देश्य—जनसेवा, अनुशासन और आमजन के साथ बेहतर समन्वय—पर विशेष जोर देते हुए नई पीढ़ी में राष्ट्रभावना को मजबूत करने का आह्वान किया।
थानाधिकारी मीणा ने सभी से स्वदेशी अपनाने, स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने और समाज में शांति-सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया।
समारोह में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक एवं पुलिस मित्र मौजूद रहे। सभी ने राष्ट्रगीत के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए गर्व की अनुभूति साझा की।













