वाराणसी। कमिश्नरेट के सिगरा थाने की पुलिस ने रविवार को तितली गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तीन और सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने उनके पास से 58 ग्राम के सोने के गहने, एक R15 बाइक व दो एंड्राइड फोन व चोरी के माल बेचने पर मिले 44 हजार 500 रुपए बरामद किया है। घटना का खुलासा डीसीपी काशी जोन गौरव बंशवाल ने किया। पुलिस आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी रही।
तिलती गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर वाराणसी कमिश्नरेट काशी जोन के डीसीपी गौरव बंसवाल ने बताया कि यह शातिर चोर विगत जून के महीने में सिगरा थाना क्षेत्र चंद्रिका नगर कालोनी में एक घर को निशाना बनाया। घर के सदस्य गर्मी की छुट्टियों में गाजियाबाद गए हुए थे, जब वह वापस आए तो चोरी की घटना प्रकाश में आया। चोरों ने घर से करीब 4 लाख रुपए नगद के अलावा लाखों रुपए कीमती परिवार के पुस्तैनी ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। पुलिस इन चोरों को पकड़ने के लिए क्राइम टीम के साथ जुट गई। डीसीपी ने बताया कि चोरों की पहचान सीसीटीवी कैमरे से की गई थी, इस दौरान मुखबिर की सूचना पर इन्हें सिगरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया, तो इनके द्वारा गैंग बनाकर चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया।
पुलिस टीम के पूछताछ में पता चला कि गैंग के सदस्यों ने पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। वही गैंग को लेकर पकड़े गए चोरों ने बताया कि गैंग में शामिल होने के बाद जब सदस्य पूरी तरह सक्रिय होकर कार्य करने लगाता है और गैंग का पुख्ता सदस्य बन जाता है, तब गैंग के लिए उसे अपने सीने पर एक खास टैटू बनवाना होता है। इस टैटू के माध्यम से अन्य सदस्य को पहचान पाते थे। डीसीपी ने बताया कि फिलहाल इस गैंग के 5 सदस्यों को चिन्हित कर लिया गया है और इनके बारे में और जानकारी व गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया है। वही डीसीपी गौरव बांसवाल ने तितली गैंग के सदस्यों को पकड़ने वाली पुलिस और क्राइम की टीम को 25 हजार रुपए नगद देने की घोषणा की है।