पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । खेत पर काम करने जा रहे भाजपा वार्ड पंच राजू दरोगा पर अज्ञात बदमाशो ने फायरिंग कर दी। बदमाशो ने गोली करीब 10 मीटर दूर से चलाई। गोली राजू के सीधे नाक और आंख के बीच में लगी और सर्वाइकल स्पाइन में जाकर फंस गई। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास खेत में काम कर रहे लोग दौड़ कर आए और राजू को भीलवाड़ा जिला अस्पताल ले आए। जहां से उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया।
इसे लेकर मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना ने पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है। मामला शनिवार दोपहर 1.30 बजे का मामला मंडल थाना क्षेत्र के सुरास गांव का है। फिलहाल मामला दर्ज नहीं कराया गया है।
हमले में घायल वार्ड पंच राजू दरोगा ने बताया की मुझ पर दो महीने से हमले की प्लानिंग चल रही थी। पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट और उसके आदमी सुरास गांव स्थित चारागाह की भूमि को हड़पना चाहते हैं। इसी को लेकर विवाद चल रहा है। दरोगा ने पूर्व मंत्री रामलाल जाट, राजू जाट, अंकित जाट, महावीर जाट, ईश्वर समेत अन्य लोगों पर जानलेवा हमले और गुंडागर्दी के आरोप भी लगाए।
भीलवाड़ा जिला अस्पताल पहुंचे मांडल विधायक उदयलाल भड़ाना ने बताया की राजू दरोगा मांडल में भाजपा से वार्ड पंच है।
दोपहर 1:30 बजे राजू दरोगा जिंदल खनन के पास अपने खेत पर काम करने जा रहा था। इसी दौरान दो बदमाश वहां आए और उनमें से एक ने उस पर फायरिंग कर दी। अवैध खनन को रोकने के चलते वार्ड पंच राजू दरोगा पर यह फायरिंग की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपियों और पूर्व राजस्व मंत्री रामलाल जाट के बीच मिलीभगत है। इसी के चलते आज दिन-दहाड़े राजू दरोगा पर हमला हुआ है।
आपको बता दे की इससे 10 दिन पहले भी मांडल विधानसभा की हरिपुरा तिराहे पर एक ई-मित्र संचालक को गोली मार दी गई थी। उस घटना में भी अभी तक पुलिस कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।