अक्षय शर्मा, भीलवाड़ा। वात्सल्य श्रृंग संस्थान द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें वॉलीबॉल प्रतियोगिता में आपलियास की टीम विजेता व ब्राह्मणों की सरेरी उपविजेता रही। रस्साकसी में प्रथम विजेता भारतीय सिखवाल युवा संस्थान एवं द्वितीय आपलियास टीम रही। संस्थान सचिव राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि वॉलीबॉल की विजेता टीम को संस्थान द्वारा प्रथम पुरस्कार के रूप में 5100 रुपए तथा उपविजेता टीम को 2100 रुपए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। तथा सभी प्रतियोगियों को संस्थान का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सिखवाल समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा उक्त आयोजन के सफल आयोजन के लिए सराहना की गई। संस्थान अध्यक्ष मोहनलाल पाण्डिया ने समस्त सिखवाल समाज जनों का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया व प्रतियोगियों का हृदय से आभार व्यक्त किया कि आपने शालीनता से खेलकूद का भव्य प्रदर्शन किया।