शाहपुरा@(किशन वैष्णव)राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा में विधायक लालाराम बेरवा के मुख्य आथित्य में वार्षिकोत्सव एवम पुरस्कार वितरण कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़ ने की। कार्यक्रम में शैक्षिक,सह शैक्षिक व खेलकूद क्षेत्र की कुल 60 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष द्वारा प्रमाण पत्र मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया । विधायक लालाराम बैरवा ने छात्र-छात्राओं को और अधिक परिश्रम कर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए आह्वान किया,उन्होंने समस्त शिक्षकों को भी शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नए नवाचारों को अपनाकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु प्रतिबद्ध रहने का संकल्प दिलाया ।उपप्राचार्य अनिल कुमार बघेरवाल ने अतिथियों का स्वागत किया ।कार्यक्रम में वार्षिक प्रतिवेदन प्राचार्य कमलेश कुमार मीणा ने प्रस्तुत किया एवं कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक मनीष कुमार सुखवाल ने किया।