आग से झुलसे चार साल के बच्चे के इलाज के लिए आगे आई वीर सेवा संस्थान
अजीम खान चिनायटा
हिंडौन।स्मार्ट हलचल/जीव सेवा में तत्पर रहने वाली शहर की वीर सेवा संस्थान हिंडौन ने अनुकम्मपा सेवा करते हुए दिल्ली निवासी चार साल के बच्चे के इलाज के लिए आगे हाथ बढ़ाते हुए पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता भेजी।
वीर सेवा संस्थान के संस्थापक व अध्यक्ष तरुण जैन ने बताया कि वीर सेवा संस्थान शाखा हिंडौन सिटी के सदस्य अंकित जैन दिल्ली में एक सरकारी हॉस्पिटल में नर्सिंग स्टाफ के पद पर कार्यरत है। अंकित द्वारा तरुण को कॉल के माध्यम से बताया कि मनहित थापा पुत्र दीपक थापा नामक एक बच्चा जिसकी उम्र 4 वर्ष है , अज्ञात कारणों से आग से जल गया। पिता दीपक थापा सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते है। परिवार की स्थिति नाजुक हैं। तथा पिछले सप्ताह ही दीपक थापा के घर ऑपरेशन से एक बच्ची का जन्म हुआ। ऐसे मे उन्होंने संस्थान से मदद की गुहार है। इसके तुरंत बाद ही संस्था के संथापक ने व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से सर्व समाज से मदद की अपील की और सिर्फ कुछ दिनो मे इक्कीस हजार रूपए की सहयोग राशि एकत्रित कर वीर सेवा संस्थान के ऊर्जावान प्रतिनिधि अंकित जैन द्वारा दीपक थापा को यह राशि सौंपी गई। जिस पर दीपक थापा ने अंकित जी और पूरी वीर सेवा संस्थान टीम को मदद के लिए धन्यवाद दिया।